Australia vs Pakistan, 3rd T20I : Mitchell Starc stuns Rizwan with an Inswing Yorker| वनइंडिया हिंदी

2019-11-08 585

Mitchell Starc rattles Mohammad Rizwan’s stumps with an absolute jaffa. lethal first delivery to face and you gotta feel for Rizwan. A 140.2kph, inducker steaming in at the stumps. Too hot to handle for Rizwan as it breaches his defences and shatters the stumps. Starc clean bowled Pakistan batsman Mohammad Rizwan for a first-ball duck. Earlier, Starc claimed the big wicket of Pakistan captain Babar Azam.

बल्लेबाजों के पास मिचेल स्टार्क के इनस्विंग योर्कर का कोई जवाब नहीं है. हमलोगों ने मिचेल स्टार्क के योर्कर पर स्टम्प्स को उखड़ते बहुतों बार देखा है. क्रिकेट फैंस के लिए ये सुकून देने वाला नजारा होता है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे तीसरे टी20 मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया. 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्टार्क ने एक जबरदस्त यॉर्कर फेंका. जिसका रिजवान के पास कोई जवाब नहीं था. दिलचस्प बात ये थी कि रिजवान अपनी पारी की पहली गेंद का ही सामना कर रहे थे.

#AUSvsPAK #MitchellStarc #Rizwan #StarcYorker